डेस्क समाचार दर्पण लाइव
महिला के साथ ठगी कर एटीएम से रूपये निकलने पर महिला ने किया शेरनी का रौद्र रूप धारण कर ठग को सड़क पर गिरकर जमकर चप्पलों से पीटा।
आगरा : एटीएम बदलकर खाता साफ कर देने वाले एक युवक को महिला के साथ ठगी करना भारी पड़ गया, ठगी का एहसास होने पर महिला ने महज एक घण्टे में शातिर को ढूंढ निकाला जिसके बाद महिला व अन्य लोगों ने शातिर युवक की जमकर धुनाई कर दी इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस जब शातिर का बचाव करने लगी तो लोग पुलिस से भी भिड़ गए।
जानकारी के मुताबिक एत्माद्दौला के कलिंदी विहार निवासी नीतू चौधरी शनिवार को बाजार में खरीदारी के लिए भगवान टॉकीज पर आपनी सहेली नीतू शर्मा के साथ गई थीं। वहां पर दोनों महिला करीब 1:30 बजे एक एटीएम से रुपए निकाल रही थी कि तभी एक युवक अंदर आ गया।
मदद करने के बहाने युवक ने नीतू चौधरी का एटीएम बदल दिया, और कुछ देर बाद नीतू के मोबाइल पर 25 हजार रूपए एटीएम से निकलने का मैसेज आया। इस बात की सूचना नीतू चौधरी ने अपने पति योगेश कुमार को दी तो योगेश कुमार ने यूनियन बैंक में जाकर कार्ड ब्लॉक करने के लिए बोला जिसके चलते नीतू चौधरी और नीतू शर्मा दोनों कलिंदी बिहार स्थित यूनियन बैंक पर पहुंची।
और उनकी नजर यूनियन बैंक के पास एक युवक पर गई, दोनों महिलाओं ने उस युवक को पहचान लिया जिसने नीतू का एटीएम बदला था। दोनों महिलाओं ने उस युवक को दबोच लिया और सड़क पर गिराकर जमकर पीटा।
यह देख लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और भीड़ ने शातिर युवक की जमकर धुलाई करते हुए कपड़े फाड़ दिए,हंगामा होने पर वहां पहुंचा सिपाही भी भीड़ के आगे बेबस दिखा। जब सिपाही ने शातिर युवक का बचाव किया तो भीड़ सिपाही से भी उलझ गई।
आपको बता दें कि आरोपित के पास से दो दर्जन एटीएम कार्ड बरामद हुए है, आरोपित ने पुलिस को अपना नाम बिल्लू निवासी शेरगढ़ी थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर बताया है जिसके बाद लोगों ने आरोपित को पुलिस को सौंप दिया।
देखें वीडियो,,,