डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ :- अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव शाहगढ़ में बुधवार की रात भट्टे पर काम करने वाले युवक ने साथी को गोली मारकर जख्मी कर दिया, जिसेजेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक गांव शाहगढ का कमलेश पुत्र राजवीर सिंह व जितेन्द्र पुत्र मुरली सिंह गांव के निकट एक ईंट भट्टटे पर काम करते थे, जहां पिछले दिनों दोनों में मारपीट हो गई थी जिसपर कमलेश को भट्टे के काम से हटा दिया गया था, आरोप है कि बुधवार की रात करीब 9.00 बजे गांव में जितेन्द्र के गोली मार दी, जिसका शक कमलेश पर जताया जा रहा है, वहीं कंधे में गोली लगने से वह जख्मी जितेंद्र को चौकी इंचार्ज शिवनंदनसिंह सीएचसी अकराबाद भेजा।जहां से डाक्टरों ने उसे जेएन मैडिकल कालेज अलीगढ़ रैफर कर दिया। मामले में परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है।