बुलंदशहर। भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार को लेकर तहसील पर दिया धरना

 

रिपो० रिशू कुमार

भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार कार्यालय पर दाखिल खारिज किए जाने में हो रहे कथित भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को धरना दिया।

शिकारपुर : तहसील में भारतीय किसान यूनियन भानू के तत्वाधान धर्मवीर सिंह मीणा तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील पर किसान एकत्र हो कर शिकारपुर तहसीलदार कार्यालय पर दाखिल खारिज किए जाने में हो रहे कथित भ्रष्टाचार आदि को लेकर धरना दिया गया।

जिसमें शिकारपुर एसडीएम विनीत कुमार उपाध्याय तहसीलदार राकेश कुमार शर्मा द्वारा किसानों के बीच पहुंच कर मौखिक आश्वासन दिया कि आपकी जो भी समस्या है आप लिखित में दे दीजिए, उनका तत्काल समाधान कर दिया जाएगा यदि कोई भ्रष्टाचार कर रहा है तो जांच कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

सभी आश्वासन किसानों द्वारा अपना धरना समाप्त कर दिया धरने में राजकुमार सिंह जिला अध्यक्ष बुलन्दशहर, नरेश चौधरी अनूप चौधरी प्रदेश संगठन मंत्री, चेतन शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, राजकुमार शर्मा प्रदेश सचिव, आदि किसान मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال