रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से वैश्य वर्ग को टारगेट करके अप शब्दों का इस्तेमाल किया गया एवं नगर बदर करने की मिली चेतावनी जिसमें रालोद पार्टी को समर्थन न करने की स्थिति में अंजाम भुगतने की मिली चेतावनी और वैश्य वर्ग में काफी आक्रोश व्यक्त रहा जिसके चलते शिकारपुर कोतवाली वैश्य वर्ग के काफी लोग पहुंचे और नारेबाजी करने लगे।
तभी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा और कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान ने पूछा क्या बात है वैश्य वर्ग के लोगों ने बताया कि अमित कुमार नाम के व्यक्ति ने एक पोस्ट की है जिसमें लिखा हुआ है कि शिकारपुर के बनेटा सुन ले अगर रालोद को तुम ने वोट नहीं दी तो किसी और कस्बें में दुकान खोज लेना।
इस बात को सुनकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि ये गलत लिखा है वही वैश्य वर्ग के लोगों ने बताया कि कोतवाल साहब बहुत कुछ लिखा है आप देख सकते हो वैश्य वर्ग के लोगों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, को तहरीर दे कर कार्यवाही कि मांग कि है और जल्द से जल्द उक्त व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सके।
सोशल मीडिया पर नगर के दुकानदारों को अप शब्द लिख कर पोस्ट करने की बात प्रकाश में आई है पोस्ट करने वाले व्यक्ति का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है वैश्य वर्ग के लोगों ने कार्यवाही ना होने की स्थिति में अन्य विकल्प की ओर जाने की भी बात कही है जैसे शिकारपुर नगर की दुकानों को बन्द कर हड़ताल पर बैठ जाने कि भी बात कही है।
इस मौके पर संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मण्डल से मनीष गुप्ता, दीपू सिंघल, उद्योग व्यापार मण्डल से पुरूषोत्तम वार्णय, व्यापारी सुरक्षा फोरम व्यापार मण्डल से विजय मित्तल, गोरव मित्तल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल से मुकेश कुमार गर्ग, उद्योग व्यापार मण्डल से वीरेन्द्र कुमार गर्ग, चीनू मित्तल, लखन गोयल, हिमान्शु गुप्ता, व वैश्य वर्ग के काफी लोग मौजूद रहे ।