रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर, के नेतृत्व में गांव-गांव जा कर लोगों से मुलाकात कर रहे है और कांग्रेस पार्टी ने कोरोना काल में अपने परिवारजनों को खोया व आर्थिक तबाही के चलते लोग परेशान रहे लेकिन भाजपा सरकार इन परिवारों की कोई मदद नहीं की ऐसे परिवारों के अधिकार के लिए कांग्रेस पार्टी ने चार लाख मुआवजा दो अभियान शुरू किया इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर, ने कहा कि भारतीय संविधान के तहत भारत सरकार और प्रदेशों की सरकारों का न केवल गठन होता है।
बल्कि भारतीय संविधान का अनुपालन करने की शपथ लेकर ही कानून का राज कायम करने का अधिकार मिलता है कानून का अनुपालन व सम्मान सुनिश्चित करने का वचन देने वाली सरकार ही यदि भारतीय संविधान सुप्रीम कोर्ट का सम्मान एवं कानून का अनुपालन करने से मुकर जाए तब तो फिर ऐसी सरकार को नि:संदेह पूर्णतय असंवैधानिक सरकार करार दिया जा सकता है देश में भारी कश्मकश है कि देश में लोकतांत्रिक सरकार है या फिर आटोक्रेट तानाशाह सरकार है।
जो देश की जनता के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट को भी बार बार झूठ बोल कर गुमराह कर रही है और करोड़ों करोड़ भारतीय नागरिकों के हक हकूकों को छीन कर देश और जनता को दिन प्रतिदिन कंगाली के गर्त में ढकेल रही है जिस देश में रातों रात कुछ भी हो सकता है तब तो अब एक बार फिर इंतजार कीजिए अघोषित के बजाए घोषित आपातकाल की भी नौबत आ सकती है वक्त की जरूरत है।
2022 के चुनाव कांग्रेस लाओ और प्रियंका गांधी वाड्रा, के हाथ मजबूत करे आपका वोट आपकी ताकत है चिंता न करो कांग्रेस आ रही है इस मौके पर वहीद पहलवान, रहमत अली अध्यक्ष शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस, कदीर चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, अंकित शर्मा, विशाल भारद्वाज, आरीफ भोपाली, कैंसर खां आदि लोग मौजूद थे ।