बुलंदशहर। कस्बा इंचार्ज ने चेनपुरा चौराहे से हटवाया अतिक्रमण

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : नगर में रोजाना लगता है जाम स्थानीय लोगों को करना पड़ता है जाम का सामना दुकानों के आगे लग जाती है ठेलियां और मोटरसाइकिल जिससे आने-जाने वालों को परेशानियां होती है। 

कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान को सूचना मिली कि चेनपुरा चौराहे पर ठेलियों के कारण जाम लगता है तत्काल मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान व स्थानीय पुलिस फैन्टम ने चेनपुरा चौराहे पर दुकानों के आगे खड़ी ठेलियों को हटवाया और अधिकांश दुकानों के बाहर रखे सामान को दुकानदारों का सामान दुकानों की सीमा में रखवाया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकांश दुकानदार ठेली वालों से रोजाना 50 रूपये से 150 रूपयें तक लेते है, इस वजह से दुकानदार अपनी दुकानों के सामने ठेली लगवाते है नगर पालिका इस मामले में आंखें बंद करके बैठी हुई है। 

أحدث أقدم

نموذج الاتصال