रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : मेरठ-बदायूं हाइवे पर सांई मन्दिर बना हुआ है जिसमें सैकड़ों कि संख्या में श्रद्धालु सांई बाबा के दर्शन करने के लिए आते-जाते रहते है।
हस्पतिवार को एक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आये और अपनी मोटरसाइकिल सांई मन्दिर के मेन गेट पर खड़ी कर दी मोटरसाइकिल स्वामी सांई मन्दिर में दर्शन करने चला गया जब दर्शन करके मन्दिर से बाहर आया तो मोटरसाइकिल नहीं मिली। मोटरसाइकिल स्वामी ने आसपास पूंछताछ कि लेकिन मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चला मोटरसाइकिल स्वामी ने कोतवाली में सूचना दे दी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर व सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है मोटरसाइकिल स्वामी कि तरफ से अभी कोई कोतवाली में कोई तहरीर नहीं आई है।
Tags
बुलंदशहर