रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव महमूदपुर में एक गरीब का घर उस वक्त गिर गया जब झमाझम बारिश आ रही थी और पप्पू की पत्नी अपने मकान में खाना बना रही थी खाना बनाते बनाते किसी अन्य काम से कमरे से बाहर आ गई और अचानक मकान की छत दीवार सहित नीचे आ गिरी।
पप्पू का परिवार काफी समय से अपने निजी मकान गांव महमूदपुर में रहता था पप्पू मजदूरी करता है मजदूर होने के कारण वह अपना मकान सही तरीके से नहीं बना पाया, पप्पू के परिजनों ने पूर्व प्रधान से कई बार इस बात की कही कि मेरा मकान सरकार द्वारा बनवा दीजिए लेकिन पूर्व प्रधान में गरीब पप्पू की बात संज्ञान में नहीं ली।
पप्पू ने बताया कि वर्तमान प्रधान से भी कई बार बोला है लेकिन कोई मकान बनवाने को तैयार नहीं है वहीं लोगों का कहना है कि वर्तमान प्रधान गरीब लोगों के मकान तो बनवा रहा नहीं है जो मकान बने हुए है उन्हें जेसीबी मशीन द्वारा तुड़वाने का काम कर रहा है जब इस मामले में वर्तमान प्रधान से जानकारी करनी चाही तो ग्राम प्रधान महमूदपुर फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा खबर लिखे जाने तक ।