बुलंदशहर। जिले में चोरों का आतंक, एक ही गांव से एक साथ सात मोटर चोरी

ब्यूरो ललित चौधरी

औरंगाबाद। क्षेत्र में मोटर चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रविवार रात गांव भावसी में चोरों ने एक साथ सात नलकूपों के ताले तोड़कर मोटर चोरी कर लिए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन किया।

गांव भावसी निवासी दीवान सिंह, आदित्य शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, धन सिंह, जगन सिंह, चंद्रपाल सिंह समेत सात किसानों के नलकूपों से ताला तोड़कर और कूमल करके चोर मोटर चोरी कर ले गए। खेतों पर पानी लगा रहे किसान ने एक चोर को पहचान लिया। सुबह बड़ी तादात में आक्रोशित लोग एकत्रित होकर थाने पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले छह माह के भीतर 50 से अधिक मोटर चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। बाद में ग्रामीणों ने थाने में तहरीर दी।

मोहल्ला अट्टा में चोरों से भिड़ गईं महिलाएं

मोहल्ला अट्टा में दिन छिपते ही नलकूप पर चोर आ गए और ताले को तोड़ने लगे। महिलाओं ने चोरों को घेर लिया और भिड़ गईं। महिलाओं को इकट्ठा देख चोर उल्टे पाव भाग खड़े हुए। इंस्पेक्टर औरंगाबाद योगेन्द्र मलिक ने मुताबिक एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال