बुलंदशहर। शिकारपुर पुलिस ने नगर में किया पैदल गस्त, नगर में देख रख कर लिया जायजा

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने नगर में किया पैदल गस्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात करते हुये।

 उनकी समस्याएं सुनी साथ ही लोगों से कहा कि पुलिस-प्रशासन सभी तरह से उनके साथ है परेशानी होने पर तुरन्त कोतवाली में सूचना दें समस्या का समाधान किया जाएगा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई संतोष कुमार रावत, ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, ने क्षेत्र में व नगर तथा चौराहों तक पैदल गश्त किया पैदल गश्त करते हुए व्यापारियों से भी मुलाकात की गई इसी क्रम में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों भीड़-भाड़ वाली जगह चौराहों आदि जगहों पर भी गस्त किया गया इस दौरान संदिग्ध लोगों को चैकिंग करके हिदायत भी दी गई कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है।

जिससे नागरिकों में सुरक्षा व्यवस्था का एहसास बना रहे साथ ही असामाजिक तथा उपद्रवी तत्वों में भय का माहौल बनाया जा सके पैदल गश्त के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई संतोष कुमार रावत, सुधीर कुमार, कुलदीप चौधरी, अमरीश राणा, सुनील मावी, मौहम्मद आजाद, अनुज कुमार, भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال