ब्यूरो ललित चौधरी
थाना पहासू क्षेत्र में कोचिंग क्लास से बाइक पर सवार होकर घर जा रही रही दो बहनों से एक युवक ने बाइक से स्टंट दिखाने का मामला सामने आया है। जिसमे छात्राओं ने एक गांव के ही युवक से कहा सुनी हो गई जिससे छात्राओं ने पकड़कर कहा सुुनी करते हुए पिटाई के दी।
जानकारी के मुताबिक पहासू क्षेत्र के एक गांव की दो बहनें पहासू स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ रही हैं। गुरुवार को बाइक सवार युवक ने छात्राओं की बाइक का पीछा किया। गांव दीघी के निकट ओवरटेक करके बाइक को रुकवा लिया। युवक की हरकतों से परेशान छात्राओं ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। राहगीरों ने भी युवक पर अपने हाथ आजमाए।
थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि छात्राओं ने तहरीर दी है जिसमे गांव के ही युवक पर पर कहा सुनी का आरोप लगाया है, मामले में जांच की जा रही है युवक घर से फरार है।
Tags
बुलंदशहर