बुलंदशहर। स्क्रैप से लदे ट्रक चोरी की घटना का खुलासा, तीन गिरफ्तार

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर : छतारी पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर चोरी के ट्रक के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से चोरी के ट्रक के अलावा कई कुंटल स्क्रैप, एक बाइक एवं तीन मोबाइल फोन आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने पूछताछ कर तीनों बदमाशों का चालन कर दिया है।

रविवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात छतारी थाना प्रभारी राहुल चौधरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त और चेकिंग में लगी हुई थी। उसी दौरान एसपी देहात की स्वाट टीम द्वारा सूचना दी गयी कि चोरी के ट्रक को लेकर दो बदमाश और एक बदमाश बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ की तरफ से आने वाले है।

इस सूचना पर थाना छतारी पुलिस व स्वाट टीम (देहात) संयुक्त रूप से गौधा बम्बा पुल के पास बैरियर लगाकर चैकिंग करते हुए एक ट्रक में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके कुछ देर बाद पुलिस टीम द्वारा बाइक सवार एक बदमाश को भी गिरफ्तार कर किया गया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान आरोपी आकिब पुत्र हमीरुद्दीन निवासी ग्राम अरनी थाना बरला(अलीगढ), तरुण पुत्र जवाहर सिंह निवासी नगला मसानी थाना देहली गेट(अलीगढ) एवं अनीश पुत्र साबिर निवासी फूलगढी नई टंकी थाना कोतवाली देहात(हापुड) के रूप में हुई।

बदमाशों के पास से बरामद ट्रक से करीब 30 क्विन्टल स्क्रेब, 50 हजार की नगदी, तीन मोबाइल आदि सामान बरामद किया गया। 14 सितंबर की रात में अलीगढ़ से स्क्रैप से भरे ट्रक को ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी कर लिया गया था एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाशों का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है।

हापुड़ के सपनावत में खड़ा किया था ट्रक

बदमाशों ने ट्रक चोरी करने के बाद उसे हापुड़ में सपनावत क्षेत्र ले जाकर खड़ा कर दिया था। आरोपी अनीश के माध्यम से स्क्रैब में से कुछ का 50 हजार रुपये में सौदा कर दिया था। यही 50 हजार रुपये आरोपी तरुण के पास से बरामद हुए है

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال