बुलंदशहर। पुलिस ने बन्द फैक्ट्री से किया भारी मात्रा मे हथियारों का जकिरा बरामद, पांच गिरफ्तार

 

ब्यूरो ललित चौधरी

पुलिस ने राजफाश किया है। मौके से पुलिस ने पांच आरोपितों को पकड़ा है। इनमें तीन खुर्जा नगर के रहने वाले हैं, जबकि दो अलीगढ़ जिले के हैं।

बुलंदशहर। थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में सोमवार को थाना पुलिस संधिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी मुखबिर की सूचना मिली की संजय गुप्ता की बंद पड़ी फैक्ट्री व एमएस कान्वेंट स्कूल के बीच में पुरानी खंडर मे कुछ व्यक्ति अवैध हथियारों का बनाने काम के रहे हैं।

मुखबिर सूचना पर पुलिस सक्रियता दिखाते हुए बताए हुए स्थान पर पंहुचा कर पुरानी बिल्डिंग की घेराबंदी कर पुलिस बल का प्रयोग करते हुए रात्रि करीब 11:44 बजे पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।जिसमे एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, मौके से पुलिस बने - अधबाने हथियारों का जकीरा बरामद किया है।

पुलिस ने पांचों अभियुक्तों की पहचान वसीम उर्फ सिगरेट पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला केट कस्बा व थाना खुर्जा नगर, बल्लू उर्फ कामिल पुत्र अब्दुल निवासी मोहल्ला काजीबाडा कस्बा व थाना खुर्जा नगर, सागर गौतम पुत्र कृष्ण कुमार निवासी तहसील के पास थाना खेर जिला अलीगढ़, लक्ष्मी नारायण पुत्र शिव नारायण निवासी दनकेला थाना खेर जिला अलीगढ़, फैजान पुत्र मुन्ना निवासी मोहम्मद पीर जादगान कस्बा व थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर के रूप में हुई है।

पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री से 20 तमंचे315 बोर, 04 तमंचे12 बोर, 01 पोिनया अधबनी 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 16 लौहे 315 बोर की नाल , 01 ड्रील मशीन, 04 सुम्मी , 01 गिरांडर , 07 लोहे की पत्ती, 03 गिरांडर ब्लैड, 01 छैनी, 01 ताबे का तार, 01 शिकंजा, 01 हथौडी, 01 सडासी, 01 रेती, 01 गैस सिलेण्डर, 01 टॉर्च, 01 रेगमाल, 01 आरी मय ब्लैड, 02 आरी के ब्लैड आदि सामान पुलिस बरामद किया है।

पुलिस को अभियुक्तों ने पूछताछ बताया है कि हम तमंचे बनाकर आस-पास के जिलों में बैचकर अपना जीवन यापन करने के लिए इस काम को करते है।

पुलिस ने बताया कि वसीम, बल्लू उर्फ कामिल और फैजान शातिर किस्म के अपराधी है जिनके खिलाफ थाना खुर्जा नगर पर वसीम पर तीन मुकदमे, बल्लू उर्फ कामिल पर सात मुकदमे और फैजान पर चार मुकदमे गुण्डा एक्ट,सीआरपीसी,आर्म्स एक्ट और भी अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

थाना खुर्जा नगर प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि वसीम,बल्लू उर्फ कामिल, फैजान, लक्ष्मी नारायण और सागर गौतम पांचों की गिरफ्तार कर बरामदगी के साथ न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال