बुलंदशहर। वाहन माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा

 

रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर : वाहन माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा बिना परिवहन विभाग परमिशन काटे जा रहे थे वाहन ट्रक, बस और कार।

वाहन माफिया,मौके पर ऑक्सीजन सिलेंडर भी मिले चोरी के वाहनों को काटे जाने की आशंका पर पुलिस ने की छापेमारी बदायूं स्टेट हाईवे के किनारे कब्रिस्तान के पास चल रहा था।

वाहन कटान का अवैध धंधा बुलन्दशहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की पड़ताल पुलिस को मिले कटान के लिए खड़े कई वाहन प्रारम्भिक जांच में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन नहीं करने वाले वाहन भी कटान स्थल पर मिले बुलन्दशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला ।
أحدث أقدم

نموذج الاتصال