ब्यूरो ललित चौधरी
सिकंद्राबाद पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है,चारों चोरों पर 46 मुकदमे दर्ज है,पुलिस ने चोरों से सोने चांदी के आभूषण कीमत करीब चार लाखों का सामान और 15 हजार रूपये बरामद किया है, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रूपये का पुरस्कार दिया है।
बुलंदशहर। थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में रविवार की शाम को क्षेत्र में देखरेख, संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों ,अपराधियों की पुलिस चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ चोर चोरी का सामान बेचने के लिए सिकंदराबाद रोडवेज बस स्टैंड के पीछे जी०टी० रोड पर खड़े हैं। सूचना मिलने पर पुलिस जल्द से जल्द उस जगह पर पहुंचकर चारों अभियुक्तों की घेराबंदी कर करीब शाम 6:45 बजे सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के और 15 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि बीते दिन सिकंदराबाद के मोहल्ला हरीशाह के विवेक संगल के मकान से सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के और नगदी की चोरी हुई थी इस घटना से संबंधित सामान बरामद हुए हैं इसके अलावा आर पी एस कान्वेंट स्कूल से चोरी किए गए तीन पंखे, ग्राम सिरोंधन से चोरी किया गया एक कट्टा सरसों, सिकंदराबाद दनकौर रोड से चोरी किया गया इको वेन का साइलेंसर, ग्राम इस्माइलपुर से एक मकान से चोरी किए गए जेवरात को बेचे गए माल के पांच सौ रूपए और सिकंदराबाद के तिलबेगपुर रोड पर खड़े व्यक्ति से मोबाइल फोन,बैग और कागजात छीने गए समान मे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया, इन सभी मामलों में सिकंदराबाद थाने पर मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने चोरों से चोरी किए गए 15 हजार रुपए, 01 सोने का मंगलसूत्र, 02 सोने की टॉप्स, 01 सोने का गले का हार, 05 टुकड़े 35 ग्राम सोना, 02 चांदी की माला, 01 चांदी की गणेश की मूर्ति, 04 चांदी के कड़े, 01 जोड़ी पायल, 03 जोड़ी बिछवे, 24 चांदी के सिक्के, 01 चांदी की प्लेट 50 ग्राम की, सफेद मूंगा, 01 मोती की माला, 03 मेडल, 13 हाथ के कड़े, 01 बांके बिहारी का लॉकेट, 01 मोबाइल, 03 पंखे, 01 सरसों का कट्टा, इको गाड़ी का साइलेंसर, मोबाइल फोन, 5 सौ रूपए सभी सामान व तीन अवैध चाकू सहित बरामद किया है।
चोरों ने अपनी पहचान आजाद उर्फ लाला पुत्र अमीन खा मोहल्ला गेरखी सिकंदराबाद सिकंदराबाद व मूल पता मोहल्ला किदवाई थाना दादरी और जहीरूद्दीन पुत्र अमीन खा आजाद का भाई है, रिजवान पुत्र निसार ग्राम दौलतपुर थाना नरसेना व शमीम पुत्र शमीम सेफी पुत्र लियाकत सेफी मोहल्ला घड़ी मक्का मस्जिद के पास थाना दादरी के रूप में हुई है।
चारों चोर शातिर किस्म के चोर हैं जिनका आपराधिक इतिहास बीटा थाना गौतमबुद्धनगर, दादरी थाना गौतमबुद्धनगर, सूरजपुर थाना गौतमबुद्धनगर और सिकंदराबाद थाना बुलंदशहर पर दर्ज है। जिसमें आजाद उर्फ लाला पर 20 मुकदमें, रिजवान पर 15 मुकदमे, जहीरूद्दीन पर 10 मुकदमे और समीम पर एक मुकदमा दर्ज है।
चारों चोर की गिरफ्तारी सिकंद्राबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जय करण सिंह, उ०नि० व दादरी चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार, उ०नि० संजीव कुमार अशोक प्रशांत राहुल शीतल देव अरुण कुमार और राजकुमार सिकंद्राबाद पुलिस टीम ने की है।
कोतवाली सिकंदराबाद प्रभारी निरीक्षक जयकरण सिंह ने बताया कि चारों चोर आजाद उर्फ लाला, रिजवान, जहीरूद्दीन और समीम बहुत ही शातिर किस्म के चोर हैं, चारों से सामान की बरामदगी कर न्यायिक हिरासत में लेकर कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि पुलिस स्तर से यह बहुत ही अच्छी बरामदगी और गिरफ्तारी हुई है, इससे भविष्य की घटनाओं में भी अपराधों में अंकुश लगेगा। इनके विरुद्ध हमने गैंगस्टर एक्ट अंतर्गत कार्यवाही की है, साथ ही गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया है।