बुलंदशहर। साईं धाम देखने उमड़ता है जनसैलाब, हर रोज आरती और दर्शन के लिए आते है से भक्त

 


रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : नगर के साईं धाम पर बृहस्पतिवार को दर्शन करने भारी जनसैलाब एकत्रित होता है जिसमें नगर क्षेत्र वह दूर दराज से भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए साईं धाम की शाम की आरती में भी भारी संख्या में भक्तगण आरती का आनंद लेते दिखाई देते है।

जिसमें यश पब्लिक स्कूल की अध्यापिका प्राची शर्मा ने सोनिया मन से साईं धाम की परिक्रमा लगाते हुए साईं के कार्यों पर विस्तार से उल्लेख भी किया और बहुत से भक्तजनों को साईं धाम आगमन पर भारी खुशी व्याप्त की साथ ही भक्तजनों को साईं के पद चिन्हों पर चलने के विषय में भी आग्रह किया ।

और नया पुराने

نموذج الاتصال