बुलंदशहर। निबंध प्रतियोगिता में निधि और लवकुश ने मारी बाजी

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर । माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच प्लास्टिक बेस्ट पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता-2021 का आयोजन कराया गया। जिसमें सीनियर वर्ग में निधि शर्मा और जूनियर वर्ग में लवकुश ने बाजी मारी।

परीक्षा समन्वयक प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने बताया कि शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कालेज जहांगीराबाद में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें अपने-अपने वर्ग विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग में अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी की 12वीं की छात्रा निधि शर्मा ने प्रथम, शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा आशी वर्मा ने द्वितीय और जनता इंटर कॉलेज बुगरासी के 11वीं के छात्र मनीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जबकि जूनियर वर्ग में जीएचएस धमरावली नौवीं के छात्र लवकुश पहले, एलडीएवी इंटर कॉलेज अनूपशहर की दसवीं की छात्रा प्रगति शर्मा दूसरे और गांधी बाल निकेतन इंटर कॉलेज बुलंदशहर की नौवीं की छात्रा तरन्नुम तीसरे स्थान पर रहीं।

भाषण और निबंध प्रतियोगिता में कशिश और सुरेखा ने बाजी मारी

औरंगाबाद: क्षेत्र के अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में महिला समानता दिवस के उपलक्ष्य में निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। निबंध प्रतियोगिता में कशिश सिंह प्रथम, काजल सिंह द्वितीय और ज्योति गौड़ एवं सुरेखा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में सुरेखा प्रथम, सोनम चौधरी द्वितीय और खुशी तृतीय स्थान पर रहीं।

सभी विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ० सत्यनारायण दूबे, डॉ०  निशा चौधरी, ओमकार तिवारी, राजेश कुमार, डॉ० मनीष मिश्र, डॉ० रामजी द्विवेदी, डॉ० आर चन्द्रा, डॉ० सचिन जैन, डॉ० अवधेश प्रताप सिंह, डॉ० अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال