रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : कोविड-19 के दौरान शिक्षा के स्तर में आई कमी तथा उसकी भरपाई करने हेतु मासिक समीक्षा बैठक शिकारपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्सौन के संकुल शिक्षक वेदप्रकाश गौतम के संयोजन में आयोजित की गई बैठक का शुभारम्भ एआरपी प्रियंका रुहेला, के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर किया गया।
एआरपी डॉ मनमोहन रोहिला, के द्वारा मिशन प्रेरणा, कोविड-19 प्रोटोकॉल, जल शक्ति अभियान तथा विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई एआरपी राजेश कुमार, ने कन्या सुमंगला योजना, साप्ताहिक क्विज, स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम, निबंध प्रतियोगिता तथा विभागीय प्रशिक्षण आदि के विषय में जानकारी दी प्रियंका रूहेला ने मिशन शक्ति, बालिका शिक्षा तथा सामाजिक सह भागिता आदि विषयों पर चर्चा की बैठक के दौरान विभिन्न शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में किए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में प्रस्तुती करण दिया।
भाग्यश्री, विकास कुमार, सविता, तथा शिवानी, के द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया अनुदेशिका सादिया गाजी के निर्देशन में विद्यालय के प्रतिभावान बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर टीएलएम तथा मॉडल आदि प्रस्तुत किए गए डॉ मनमोहन, ने बताया कि बच्चों के द्वारा किए गए प्रदर्शन से यह साबित होता है कि विद्यालय परिवार के द्वारा बहुत ही अच्छी तरह से शिक्षा प्रदान की जा रही है उन्होंने बताया कि हमारे विकास क्षेत्र शिकारपुर के सभी शिक्षकों के द्वारा बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान की जा रही है।
वेद प्रकाश गौतम, के द्वारा अपने विद्यालय में किए जा रहे कार्यों का प्रोजेक्ट रिपोर्ट पेश किया गया टीम एआरपी, के द्वारा विद्यालय परिवार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया बैठक के दौरान रजनी, प्रतिभा, अचिरा पालीवाल, सविता, शिवानी संतोष, मीनाक्षी, प्रतिभा, गजेन्द्र, आदि उपस्थित रहे ।