ब्यूरो ललित चौधरी
स्याना। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम बरौली बासुदेवपुर निवासी पीड़िता ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह चार दिसंबर 2020 को जिला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के ग्राम पीपली खेड़ा निवासी युसूफ खान के साथ हुआ था।
शादी के बाद से ही पति यूसुफ अपने अन्य स्वजन के साथ मिलकर अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगा। वहीं मांग पूरी ना होने पर युसूफ व उसके स्वजन आए दिन पीड़िता के साथ मारपीट करने लगते। पीड़िता की तहरीर के अनुसार शादी के छह माह बाद से ही वह बरौली स्थित अपने पिता के यहां रह रही है।
आरोप है कि सात जुलाई 2021 की रात्रि करीब आठ बजे पीड़िता का पति अपने अन्य स्वजन के साथ उसके घर पहुंचा। जहां पति यूसुफ ने कार की मांग पूरी ना होने पर पीड़िता को तलाक दे दिया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित 14 स्वजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।