ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। खुर्जा नगर के मोहल्ला बुर्ज उस्मान में कूड़ा न हटाने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। झगड़े में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दे दी है।
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बुर्ज उस्मान निवासी हरदयाल के मकान के कोने पर रविवार सुबह पड़ोसी शिवकुमार ने कूड़ा एकत्र कर दिया। हरदयाल ने पड़ोसी को कूड़ा हटाने के लिए कहा तो दोनों में कहासुनी हो गई। दोपहर को दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई। झगड़े में हरदयाल, राजकुमार, वीरेंद्र, अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए।
मौके पर एकत्र हुए लोगों ने लोगों को समझाकर मामला शांत किया। बाद में घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। हरदयाल पक्ष की ओर से कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया कि पड़ोसी उसके मकान के सामने रोजाना कूड़ा डाल देता है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है।