रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर : जहांगीराबाद क्षेत्र गाँव सांखनी में गंगा नदी पर पुल निर्माण क़ो लेकर गरजे किसान यूनियन कार्यकर्ता बोले जल्द बने पुल वरना होगा आन्दोलन।
क्षेत्र के गाँव में सांखनी में भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में पौरारा गंगा नदी से आहार तक पुल बनाने को लेकर एक सभा का आयोजन में बोले मुख्यअतिथि महेन्द्र सिंह चोरोली ने कहाँ की अगर जल्द हीं पुल निर्माण कार्य शुरू नही किया तो किसान यूनियन के तत्वाधान में आन्दोलन चलाया जाएगा।
किसान नेता सतीश चौधरी, गुलवीर चौधरी, संजू चौधरी ने क़हा क़ी वर्तमान में सत्ता पर काबिज उत्तर प्रदेश सरकार अपने सत्ता के नशे में चूर है किसानों क़ी ताकत को नजर अंदाज किया जा रहा है मगर आने वाले विधान सभा चुनाव में वह अपने मत का प्रयोग कर अपनी ताकत का अहसास करायेगा कार्यक्रम का संचालन खुर्शीद आलम व मास्टर गजनफर अली ने किया।
इस मौके पर चौधरी करनवीर सिंह, पूर्व प्रधान आरिफ अली सांखनी, इकबाल अली जाकिर अली, चौधरी बलवंत सिंह, संजू चौधरी, संजू शर्मा, इकबाल खाँ , मुशीर अली, तेजपाल सिंह, नरेश कुमार, थान सिंह, आदि किसान नेता मौजूद रहे ।