बुलंदशहर। गैर जनपद स्थानांतरण पर शिकारपुर कोतवाली प्रभारी को दी गई विदाई

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, का बीते दिनों गैर जनपद तबादला हो जाने पर बृहस्पतिवार को विदाई दी गई। फिलहाल शिकारपुर कोतवाली का कार्यवाहक एस एस आई सुनील कुमार गौतम देख रहे है।

बीते दिनों उनका तबादला मेरठ के लिए हो गया था हालांकि अभी तक शिकारपुर कोतवाली की कमान किसी नए कोतवाली प्रभारी को नहीं दी गई है विदाई समारोह में उनके मातहतों और व्यापारियों ने उनका सम्मान भी किया।

बृहस्पतिवार की दोपहर को कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, के विदाई समारोह में क्षेत्र एवं नगर से आए बुद्धजीवियों समाजसेवियों प्रधानों तथा व्यापारियों ने उन्हें सम्मानित कर गैर जनपद विदा किया।

वक्ताओं ने उनके कार्यकाल का बखान करते हुए कहा कि कोतवाल दिनेश चन्द्र शर्मा के कार्यकाल में नगर एवं क्षेत्रवासी चैन की नींद सोते थे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि यहां काम करने में स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिला है।

विदाई समारोह में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा को किसी दरोगा ने दीवार घड़ी गिफ्ट दी तो किसी ने राधा कृष्ण की तस्वीर दी तो किसी ने नोटो के हार पहनायें और किसी ने गुलस्तां दिया वहीं किसी ने फूलों कि माला पहना कर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, को गैर जनपद के लिए विदा किया गया।

इस मौके पर एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई अखिलेश कुमार, एस आई सुखपाल सिंह, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई संतोष कुमार रावत, सुधीर कुमार, राजीव त्यागी, सुनील मावी, सुनील कुमार, अमरीश राणा, सरजीत कुमार, निशान्त चिरागा, अनुज कुमार, सोहनपाल शर्मा, गुलाब कुमार, कुलदीप चौधरी, विकास पंचाल, अशोक कुमार, राजकुमार, कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال