बुलंदशहर। शिक्षा के उन्नयन हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा में हुआ मंथन

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर : कोविड-19 के चलते लम्बे अंतराल के पश्चात विद्यालय खुले है इस दौरान शिक्षा के स्तर में आई कमी तथा उसकी भरपाई करने हेतु मासिक समीक्षा बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा के संकुल शिक्षक सुनील कुमार वर्मा के संयोजन में आयोजित की गई बैठक का शुभारम्भ एआरपी प्रियंका रुहेला के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर किया गया।

एआरपी डॉ मनमोहन रोहिला, के द्वारा मिशन प्रेरणा कोविड़-19 प्रोटोकॉल जल शक्ति अभियान तथा विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई, एआरपी राजेश कुमार ने कन्या सुमंगला योजना, साप्ताहिक क्विज, स्कूल रीडीनेस प्रोग्राम तथा विभागीय प्रशिक्षण आदि के विषय में जानकारी दी।

प्रियंका रूहेला, ने मिशन शक्ति बालिका शिक्षा तथा सामाजिक सह भागिता आदि विषयों पर चर्चा की बैठक के दौरान विभिन्न शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में किए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया। विद्यालय के वर्षा, कल्पना, कविता, आरजू, रिंकी, अनमोल, तरुण, लवकुश, विमल, विवेक, विनीता, निधि, आदि प्रतिभावान बच्चों के द्वारा बहुत सुन्दर टीएलएम तथा मॉडल आदि प्रस्तुत किए गए।

डॉ मनमोहन रोहिला, ने बताया कि बच्चों के द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन यह दर्शाते है कि विद्यालय परिवार के द्वारा बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान की जा रही है पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतू रामकृष्ण शीला देवी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से विद्यालय के लिए दाना पानी कमल तथा अध्यापक एवं विद्यार्थियों को मास्क वितरित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मौ. यूसुफ तथा संचालन प्रवीण शर्मा के द्वारा किया गया, बैठक के दौरान फहीमुद्दीन अंसारी, प्रेमपाल सिंह, कृष्ण कुमार, सुमन, रीता, कुसुम, पूनम, शुचि, इरशाद आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال