बुलंदशहर। दो माह बाद दर्ज कराई बाईक चोरी की रिपोर्ट

 


रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : गुलावठी बाईक चोरी होने के दो माह बाद स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कस्बा के रामनगर मोहल्ला निवासी इकबाल हसन पुत्र लियाकत अली ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 15 जुलाई को अनाज मंडी से उसकी स्प्लेंडर प्लस बाईक चोरी हो गई थी।

जिसे वह दो माह से तलाश करता रहा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला अब पीड़ित इकबाल हसन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह का कहना है कि घटना के दो माह बाद पुलिस को सूचना देने से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है पूरे मामले की सही जानकरी के लिए छानबीन की जा रही है।

और नया पुराने

نموذج الاتصال