रिपो० रिशू कुमार
झोलाछाप डॉक्टर पर भैंसों की गर्भ अवस्था को खाली बता छल करके चहेतों को बिकवाने का आरोप खुशहालपुर निवासी सतीश ने लगाया। झोलाछाप पशु डॉक्टर पर छल करने का आरोप लगाया है, एक लाख 60 हजार रूपये का बताया नुकसान, एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर की कार्रवाई की मांग, मुख्यमंत्री समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भी भेजा शिकायती पत्र।
बुलंदशहर। गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने अपने गांव के ही झोलाछाप पशु चिकित्सक पर धोखाधड़ी और छल करके उसकी भैंस बिकवाने का आरोप लगाया है पीड़ित ने एसएससी को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है गांव खुशहालपुर निवासी सतीश पुत्र सतपाल ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसने अपने गांव के झोलाछाप पशु चिकित्सक योगेंद्र पुत्र रकम सिंह से 27 अगस्त को दो भैंसों की गर्भावस्था चेक कराई थी आरोप है कि योगेंद्र डॉक्टर ने दोनों भैंस गर्भवती ना होने की बात कहकर अपने चहेते लोगों को 20, 20 हजार रुपए की कीमत में बिकवा दी सतीश का कहना है कि अगले दिन उसे पता चला कि दोनों भैंस गर्भवती थी इसमें योगेंद्र ने उसके साथ छल किया है सतीश ने एक लाख 60 हजार रूपये का नुकसान होने की बात कही है।
आरोप है बातचीत के बाद योगेंद्र ने दोनों भैंस की असल कीमत देने का वादा किया बाद में पैसे देने से मना कर दिया तथा एस.सी.एस.टी के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है पीड़ित सतीश ने इस मामले में मुख्यमंत्री, आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, और एसएसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है आईजीआरएस पर भी शिकायत कर झोलाछाप पशु चिकित्सक योगेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है साहब झोलाछाप डॉक्टर है योगेन्द्र पीड़ित सतीश का कहना है कि उसके साथ हुई धोखाधड़ी और छल के बाद उसने पता किया तो मालूम चला है कि योगेंद्र के पास ना तो कोई वैध पशु चिकित्सक की डिग्री है और ना ही कोई चिकित्सा का अनुभव का प्रमाण पत्र है योगेन्द्र झोलाछाप डॉक्टर बनकर ही क्षेत्र के गांवों में किसानों के पशुओं का इलाज करता है अनुभव और वैधता ना होने के कारण योगेंद्र के इलाज से अनेक लोगों के पशुओं की मौतें भी हो चुकी हैं ।