रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : नगर कि कई गलियों में पानी-पानी सड़क हुई नालों में तब्दील जरा सी बारिश ने खोली नगर पालिका के विकास कार्यों कि पोल नगर पालिका के रजिस्ट्ररों में हर महिने होती है नालों की सफाई, लेकिन अधिकांश नालों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
थोड़ी सी बारिश होते ही गंदगी सड़क से नालों में पहुंच जाती है जिसके कारण नालों मे गन्दगी जाने से नाले अट जाते हैं, क्या नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी कुंभकरण की नींद सोए हुए है लोगों का कहना है कि नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी नही आते ।
नगर में देखने जब इस मामले में नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने बताया कि बारिश में पानी सड़क पर नहीं आयेगा तो कहा जाएगा वहीं जब नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना से जानकारी करनी चाही तो चेयरमैन फूलवती राना ने कहा कि में सुबह के समय हर एक दिन एक वार्ड में जाती हूं।