बुलंदशहर। गोवंश की मौत के मामले में ग्राम सचिव सस्पेंड, प्रधान को भी भेजा नोटिस

 


ब्यूरो ललित चौधरी

अरनियां क्षेत्र के गांव सुरजावली में गोशाला में अव्यवस्था होने के चलते गोवंशों की मौत पर डीपीआरओ ने कड़ी कार्रवाई कर दी है। ग्राम सचिव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है,

और ग्राम प्रधान को कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है। गोवंशों की मौत के बाद ग्रामीणों में विभागीय अफसरों के खिलाफ कड़ा आक्रोश व्याप्त है। पशुपालन विभाग द्वारा भी अपनी रिपोर्ट बनाकर डीपीआरओ को भेजी है।

जिला पंचायत राज अधिकारी डा. प्रीतम सिंह ने बताया कि अरनियां के गांव सुरजावली में बनी गोशाला में अनियमितताओं के चलते गोवंशों की हालात बुरी हो रही थी। गत दिनों दो गोवंशों की मौत भी हो गई थी।


उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा भी गोवंशों की मौत और गोशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं की रिपोर्ट विभाग को सौंपी गई थी। मामले में ग्राम सचिव की लापरवाही उजागर हुई। अब कार्यवाही करते हुए सचिव रंजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जबकि ग्राम प्रधान के खिलाफ भी कार्यवाही होगी और उन्हें कारण बताओं नोटिस भेजा जा रहा है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال