बुलंदशहर। संयुक्त किसान मोर्चा हाईवे पर बैठा रहा चिलचिलाती धूप में, किया हाईवे जम




रिपो० रिशू कुमार
संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने मेरठ-बदायूं हाईवे किया जाम।

शिकारपुर : नगर कि अनाज मण्डी में संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट हो कर एक धन्टे तक नारेबाजी व भाषण दिए इसी दौरान शिकारपुर विकास मंच की टीम पहुंच गई और विकास मंच कि टीम से रिंकेश कुमार, ने संयुक्त किसान मोर्चा से अपील करी कि शिकारपुर क्षेत्र में सरकारी डिग्री कॉलेज व औघोगिक क्षेत्र की मांग को लेकर समर्थन जुटाने पहुंचे संयुक्त किसान मोर्चा ने पहले अनाज मण्डी में अपील करी कि मण्डी आढ़ती व्यापारी लोग अपने अपने प्रतिष्ठानों को बन्द कर दे।

 उसके बाद नगर के मुख्य बाजारों में अपील करी कि व्यापारी भाई भारत बन्द करने में सहयोग करें व्यापारी भाई अपनी-अपनी दुकानों के शटर बन्द कर दें किसानों का साथ दें लेकिन अधिकांश व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर बन्द कर दिए संयुक्त किसान मोर्चा मुख्य बाजारों से होते हुए जहांगीराबाद चुंगी पर पहुंच गए और वहां पर अपने त्रिपाल बीच सड़क पर बिछा कर बैठ गए और हुक्का गड़बड़ आने लगे इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारियों के द्वारा व्यापारी भाइयों से अपील की गई कि वह भी अपने प्रतिष्ठान बन्द करके रोड़ जाम में अपना सहयोग दें जो काफी हद तक सफल हुआ।

बैठक में अनेक वक्ताओं ने तीन काले कृषि कानूनों से होने वाले नुकसानओं के बारे में किसानों को विस्तार से समझाया वहीं मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे को रोक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया रोड़ जाम रखने के दौरान एंबुलेंस, स्कूली बच्चे, खाद्य सामग्री, अन्य जरूरी व्यक्ति एवं वाहनों को रास्ता दिया गया रोड़ जाम रखने में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी किसान सभा, राष्ट्रीय लोक दल, समेत सभी किसान संगठनों की तरफ से भी भरपूर सहयोग मिला।

इस दौरान शिकारपुर एसडीएम विनीत कुमार उपाध्याय, तहसीलदार राकेश कुमार शर्मा, शिकारपुर सीओ सुरेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई सुखपाल सिंह, सुधीर कुमार, सोहनपाल शर्मा, सतपाल सिंह निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष, योगेन्द्र सिंह निवर्तमान जिला महामंत्री, दीपक चौधरी निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी, वीरपाल सिंह निवर्तमान तहसील अध्यक्ष, दयानंद राजौरा वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष, ओमप्रकाश तेवतिया निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष, पिंटू प्रमुख जलालपुर, जय भगवान मामंउ, नरेश प्रधान ढूंसरी, वीरेन्द्र फौजी सलेमपुर, पुष्पेंद्र मास्टर समनपुर, कलुआ सिंह महमदपुर, सुखबीर सिंह मिलक, समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال