बुलंदशहर। थाने में चलता रहा फैसले का दौर, बाहर दोनों पक्षों में चले लात घुसे

 

ब्यूरो ललित चौधरी

थाना क्षेत्र निवासी एक दंपति के साथ देर रात बाइक से लौटते वक्त आधा दर्जनों युवक द्वारा बदसलूकी की शिकायत करने पर थाने में फैसला चल रहा था इसी दौरान थाने के बाहर दोनों पक्षों में जमकर लात घूंस चले।

शुक्रवार की देर शाम थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी से लौट रहा था। दंपति का पहले से ही आधा दर्जन लोग पीछा कर रहे थे। नरसेना थाना क्षेत्र के गांव शकरपुर के जंगल में रात्रि करीब आठ बजे दंपति की बाइक को रोक लिया और खुद को हिंदूवादी संगठन के नेता बता कर आधार कार्ड मांगा और बदसलूकी करने लगे।


दंपति ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। अगले दिन पीड़ित दंपति तहरीर लेकर थाने पहुंचे तो थाना अध्यक्ष ने समझौते के लिए आरोपी पक्ष के लोगों को भी थाने बुला लिया। थाने में फैसला चल रहा था, इतने में ही बाहर दोनों पक्षों के लोगों में लात घूंसे चल गए,जमकर मारपीट हुई। इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और दोनों पक्षों का समझौता करा दिया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال