बुलंदशहर। स्थगित कबड्डी प्रतियोगिता फिर से होगी आयोजित


ब्यूरो ललित चौधरी

शहीद भगत सिंह सेना ने युवा भारत कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 सौ रुपए मेडल ट्रॉफी और द्वितीय पुरस्कार 31 सौ रुपए मेडल ट्रॉफी रखा गया है, कबड्डी प्रतियोगिता 9 सितंबर को दिन व रात दोनों समय में होगी।

बुलंदशहर। शिकारपुर क्षेत्र के गांव समनपुर में बीते दिनों में 30 अगस्त से 31 अगस्त 2021 में शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा युवा भारत कबड्डी प्रतियोगिता रखी गई थी।

जिसमें प्रथम पुरस्कार 51 सौ रुपए मेडल ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार 31 सौ रुपए मेडल ट्रॉफी रखा गया था कबड्डी प्रतियोगिता बारिश की वजह से स्थगित की गई थी।

अब फिर से शहीद भगत सिंह सेना ने युवा भारत कबड्डी प्रतियोगिता को कराने का जिम्मा लिया है, आपको बता दें कि शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा युवा भारत कबड्डी प्रतियोगिता 9 सितंबर से दिन व रात के समय होगी।

युवा भारत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शहीद भगत सिंह सेना के मोनू चौधरी, चेतन चौधरी, हरीश, शिवम, हेमराज व समस्त ग्राम वासियों के द्वारा किया जा रहा है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال