बुलंदशहर। आरएलडी की न्याय यात्रा का शिवाली में हुआ स्वागत

 


रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : जहांगीराबाद क्षेत्र के गाँव शिवाली में रालोद के एक कार्यक्रम में बच्चा-बच्चा भीम का आरएलडी के कार्यक्रम में लगे जमकर नारे, जहां मुख्य अतिथियों का जिला पंचायत सदस्य पति सुनील चरौरा के नेतृत्व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

गाँव शिवाली आरएलडी क़ी न्याय यात्रा में प्रशान्त कनौजिया सुनील चरौरा के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने किया स्वागत ने भी फूल मालाओं से स्वागत किया प्रशान्त कनौजिया ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण कर स्वागत करने के उपरांत कहा क़ी अब समय आ गया हें उत्तर प्रदेश में बदलाव का जिसे आने वाले 2022 के चुनाव में बदलना होगा रालोद व किसान नेता सुनील चरौरा ने क़हा क़ी आज सत्ता पर कब्जा कर भाजपा सरकार ने न्याय पालिका का खुलकर दुरुपयोग कर रखा है।

जिसके कारण आमजन क़ो खासा परेशान किया जा रहा है जिसे अब जनता जान चुकी है जनता आज महंगाई व बेरोजगारी बिजली के बिल में बेतहाशा बढ़ौतरी से आमजन परेशान हो कर टूट चुका है मंहगाई के दौर में गरीब का घर चलाना मुश्किल हो गया है आने वाले विधान सभा में जनता इन मुद्दो को भूलने वाली नही है।

रालोद जिलाध्यक्ष अरुण चौधरी, जसवीर सिंह ने अपने विचार रखते हुऐ कहा की किसानों पर उत्तर प्रदेश सरकार काले कानूनो को थोप कर अपनी तानाशाही का परिचय दे रही है इस मौके पर पूर्व विधायक दिलनवाज खान, पुष्पेंद्र सिंह गप्पी पंडित आदि सेंकड़ों लोग मौजूद रहें ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال