बुलंदशहर। फर्जी तरीके खाली कर देते थे ग्राहकों के खाते, पुलिस ने दबोचे

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर: पुलिस ने बायोमेट्रिक मशीन द्वारा क्लोन बनाकर खातों से ग्राहकों के खातों से पैसे निकाल लेने वाले गिरोह को पकड़ा है। चार लोगो को गिरफ्तार के छोटी बड़ी 17 तरहके सामान बरामद किए है।

पुलिस के मुताबिक रविवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा व आधार कार्ड का उपयोग कर बीते 2 माह में लोगों के खातों से करीब 4.85 लाख रुपये गायब कर चुके थे। ।

लगातार मिल रही शिकायतों पर सतर्क हुई पुलिस ने रिजवान पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम इब्राहिम जुनैदपुर उर्फ मौजपुर थाना खुर्जा जिला बुलन्दशहर, यासीन पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला शेखपैन कस्बा व थाना खुर्जा जिला बुलंदशहर, दानिश पुत्र रहीस निवासी अमरपुर थाना खानपुर व संजय पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम किला मेवई थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने चारों के पास से 51हजार 500 रुपये की नकदी, एक वैगनआर कार(UP13Q4853), दो मोबाइल फोन, 01 बायोमेट्रिक फ़िंगरप्रिंट स्केनर मशीन, 01 कनेक्टर, 01 स्टाम्प पैड, 05 रबर अंगूठे बुलाने का क्लोन , 05 अंगूठे के बायोमेट्रिक क्लोन, 01 एसर सीपीयू, 01डेटा केबिल , 01 की-बोर्ड, 01 एलईडी एसर कंपनी, 01 माउस, 02 पैन ड्राइव, 02 फ़िंगरप्रिंट बने कार्ड, फ़िनो बैंक किट , 06 फिनो पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड, 07 बैंकों के विभिन्न एटीएम कार्ड, 07 लोन अप्लाई करने के ब्लैंक फार्म, पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म मय आधार कार्ड, 05 पैन कार्ड की फोटो स्टेट, 02 आधार कार्ड, 01 सैमसंग मॉनिटर, 01 इंटेक्स सीपीयू, क्लोन मेकिंग मशीन, 01 कलर प्रिंटर, 02 वायरलेस डिवाइस, 01 स्याही शीशी, 05 खाली मोहर आदि समान बरामद किया है।

साइबर क्राइम सेल टीम से उप निरीक्षक राजीव गोड प्रभारी साइबर क्राइम सेल, पंकज कुमार, नाग कुमार, संजीव कुमार, पंकज कुमार, लोकेश कुमार सभी आरक्षी व थाना खुर्जा नगर पुलिस टीम से थाना प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी, उप निरीक्षक सुमित कुमार,आरक्षी विनोद कुमार, होमगार्ड मनोज सभी ने पुलिस बल का प्रयोग करते हुए चारों को गिरफ्तार कर सामान की बरामदगी की है।

थाना खुर्जा प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि चारों लोगो को गिरफ्तार कर बरामदगी के साथ न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال