बुलंदशहर। पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों के काटे चालान मचा हड़कंप

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : देर शाम को नगर में एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई संतोष कुमार रावत ने भारी पुलिस फोर्स के साथ दो पहिया वाहन चालकों के काटे चालान।

दो पहिया वाहन चालकों में मचा हड़कंप दो पहिया वाहन चालक एक दूसरे से पूछते हुए नजर आए कि भाईसाहब बाजार में आगे चैकिंग तो नहीं हो रही है कुछ वाहन चालकों ने बताया कि हो रही है कुछ वाहन चालकों ने बताया नही हो रही है एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान ने जमकर काटे बुल्टों के चालान बुल्टों के चालान कटने के बाद एस एस आई कस्बा इंचार्ज के खूब बजें फोन लेकिन फोन पर एक ना सुनी।

लोगों में चर्चा कि शिकारपुर पुलिस ने सही करा बुल्ट वालों ने ज्यादा ही हद कर दी है लेकिन पुलिस रोजाना बाजारों में चालान काटे तो बुल्ट वाले सुधर जायेंगे इस मौके पर एस आई संतोष कुमार रावत, सुधीर कुमार, राजीव त्यागी, अमरीश राणा, सुनील मावी, मौहम्मद आजाद, सोहनपाल शर्मा, सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال