बुलंदशहर।जिले में चोरी की घटनाओं को लेकर सक्रिय आरटी सेल की सूचना पर दौड़ी पुलिस, दो चोर दबोचे

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर: जिले में चोरों का आतंक चरम सीमा पर है जिसे लेकर पुलिस चौकन्नी तो है लेकिन चोर दबे पांव चोरी की घटना को अंजाम देकर सरक जाते हैं।

मंगलवार की शाम डिबाई पुलिस को आरटीसेल से सूचना मिलने पर दो अंतर्राजीय वाहन चोरों को दबोचने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस के मुताबिक आरटी सेल से सूचना मिलने पर बेरकेडिंग लगाकर वाहनों कि चेकिंग कर रहे थे, कुछ देर बाद एक ईको गाडी आती दिखाई दी, पुलिस को देख उक्त चोर वापस मुड़कर भागने लगे। पीआरवी की मदद से पुलिस ने दोनों चोरों को अनूपशहर रोड पर स्थित दानपुर गाँव के पास तेल डिपो पर दबोच लिया,जबकि एक चोर भागने में सफल रहा।

पकडे गए चोरों ने अपना नाम ताज मोहम्मद पुत्र जान मोहम्मद निवासी कस्बा शाहागंज थाना बिल्सी जिला बदायूं व दूसरे साथी ने अपना नाम सोहेल पुत्र कल्लू निवासी पेपल थाना बिसौली जिला बदायूं बताया है जिनके पास से एक ईको(DL 3CCT 8054) बरामद हुई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया पकडे गए दोनों चोर ने अपने फरार साथी के साथ मिलकर 30 अगस्त की रात गली नम्बर 2 सवापुर स्टेशन बालाजी मंदिर के पास, सोनिया बिहार, नार्थ ईस्ट दिल्ली से बरामद ईको चुराई थी।दोनों चोरों से गाडी बरामद कर जेल भेज दिया गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال