ब्यूरो ललित चौधरी
ककोड़ पुलिस ने लूट-चोरी करने वाले गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में ककोड़ के अलावा सिकंदराबाद, जहांगीराबाद, शिकारपुर आदि क्षेत्र में लूट-चोरी की दस घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से सोने की चेन, बिजली मोटर, 24 हजार की नगदी, तांबे का तार, घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचे-कारतूस आदि सामान बरामद किया है।
एसएसपी संतोष कुमार्र ंसह ने बताया कि बीती रात ककोड़ थाना प्रभारी राजीव कुमार सक्सेना को चांगोली मोड़ से अजय नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर कुछ बदमाशों के एकत्र होकर लूट-चोरी के सामान को बेचने के लिए ले जाने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर छह बदमाशों को दबोच लिया।
बदमाशों की पहचान आरोपी शंकर सोलंकी पुत्र अजीत सिंह सोलंकी निवासी बीछट सुजानपुर(ककोड़), कांति शर्मा पुत्र मदनलाल शर्मा, नितिन कुमार पुत्र लखपत सिंह, शिवा चौधरी पुत्र विजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह उर्फ सूका पुत्र ओमकार सिंह एवं दीपक कुमार पुत्र राजबहादुर निवासी सलेमपुर जाट(ककोड़) के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 हजार की नगदी के अलावा सोने की चेन, बिजली की मोटर, तांबे का तार, मोबाइल फोन, एलईडी, इनवर्टर, बैटरी, पानी की मोटर, घटना में प्रयुक्त बाइक, तीन तमंचे, तीन कारतूस और दो छुरी आदि सामान बरामद किया।
लूट की दस घटनाओं का किया खुलासा
पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ के आधार पर लूट-चोरी की दस घटनाओं का खुलासा किया है। इसमें शिकारपुर में चेन लूट, सिकदराबाद में गैस एजेंसी के कैश काउंटर से सेल्समैन से लूट, सिकंदराबाद में मोबाइल चोरी, जहांगीराबाद में मंगलसूत्र लूट, ककोड़ में टयूबवैल की मोटर चोरी की कई घटनाए, गुलावठी में टयूबवैल की मोटर चोरी समेत दस घटनाओं का खुलासा किया है।
पढ़े-लिखे हैं सभी आरोपी
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए सभी आरोपी पढ़े-लिखे हैं। सभी आरोपियों ने हाईस्कूल उत्तीर्ण कर रखी है। इनमें से दो आरोपी डिप्लोमाधारक हैं। एक आरोपी लिफ्ट का मैकेनिक है।