बुलंदशहर। मामा के पते पर भांजे ने बनवाए दस्तावेज, पहुंचा सीबीआई का नोटिस

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। खुर्जा नगर निवासी एक युवक ने अपने फुफेरे भाई पर फर्जी पते पर दस्तावेज तैयार कराने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है।

पीड़ित का आरोप है कि सीबीआई कोर्ट लखनऊ से पेशी का नोटिस आने पर उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी हुई, जबकि आरोपी पिछले करीब 15 वर्षों से उनके साथ न तो रहता है और न ही संपर्क में है।

खुर्जा के मोहल्ला मुरारीनगर निवासी प्रियांशु सोलंकी ने बताया कि करीब 16 वर्ष पूर्व उनके फूफा की मौत के बाद बुआ व उनके बच्चे उनके घर पर आए थे। कुछ समय रुकने के बाद करीब 15 वर्ष पूर्व वह चले गए। अब सीबीआई कोर्ट लखनऊ से एक टीम पहुंची और मकान पर नोटिस चस्पा करने की बात कही। 

जब मामले में जानकारी की गई तो पता चला कि बुआ के बेटे ने उनके घर के पते पर अपने आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बनवा लिए हैं, जबकि न तो उनकी खुर्जा में कोई संपत्ति है और न ही वह यहां पर स्थाई तौर पर रहते हैं। मांग की कि मामले में दोषियों के फर्जी दस्तावेजों को रद करते हुए उनकी तलाश कर कार्रवाई की जाए।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال