रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : नगर में भगत सिंह यूनियन के नेतृत्व में युवाओं ने भर्ती रैली निकाली जो अनूपम मेरिज होम से शुरू हुई।
जोकि चुंगी, पैठ चौराहा, बर्फ चौराहा, छोटा बाजार, बड़ा बाजार, चेनपुरा चौराहा, भगतसिंह चौक, होते हुए तहसील पहुंची जहां पर भगत सिंह यूनियन के नेतृत्व में युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार राकेश कुमार शर्मा, को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहां गया है कि उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर के निवासी है हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि पिछले दो वर्षों से हमारे जनपद की सेना रैली भर्ती बार-बार स्थगित हो जाने से हमारे जैसे ना जाने कितने युवा आज भी बेरोजगार है भविष्य को लेकर चिंतित है और ना जाने कब से रैली भर्ती की तैयारी कर रहे है लेकिन भर्ती बार-बार स्थगित हो जाने से परेशान हो कर युवा आत्महत्या तक करने की कोशिश कर रहा है।
युवाओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द सेना भर्ती कराने के लिए ठोस कदम उठाए और जल्दी ही भर्ती करवायें जिससे लगातार दिन-रात मेहनत कर रहे युवाओं को अपना भविष्य उज्जवल करने का मौका मिले पूरा क्षेत्र इसके लिए आपका कृतज्ञ रहेगा।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भगवंत सिंह उर्फ पिंटू प्रमुख पूर्व जिला उपाध्यक्ष सपा, भगवान सिंह उर्फ गुड्डू पंडित पूर्व विधायक, संजीव तेवतिया, बलवेन्द्रर नगर अध्यक्ष शिकारपुर, भगत सिंह यूनियन शिकारपुर, सौरभ बलवान ब्लॉक अध्यक्ष शिकारपुर भगत सिंह यूनियन, अमरपाल सिंह तहसील अध्यक्ष शिकारपुर, अनिल उर्फ लीलू प्रधान ग्राम जखैता, हरि ओम मीणा, व भगत सिंह यूनियन के कार्यकर्ता और आदि लोग मौजूद रहे ।