ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर : थाना स्याना क्षेत्र के एक गांव निवासी सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर से कम्पनी खोलने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस कप्तान से की है।
थाना स्याना के गांव थलइनायतपुर निवासी महेंद्र सिंह के मुताबिक गांव का ही जितेंद्र त्यागी पुत्र सुरेंद्र त्यागी अपने साथियों के साथ मिलकर तथाकथित कम्पनी का डायरेक्टर बनकर कम्पनी में पैसा लगाने पर डायरेक्टर पद की हैसियत व बराबर हिस्सा देने का झांसा देकर करोड़ों ऐंठ लिए, पीड़ित ने कई किस्तों में नकद व चेक के द्वारा करीब पौने दो करोड़ की रकम ठगों को दे दी।
आरोप है कि रुपये ले जाने के दो वर्ष बाद भी किसी तरह का पैसा ना मिलने पर महेंद्र ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि उन लोगों का एक गिरोह है जो भोले भाले लोगों को फसा कर मोटी रकम ऐंठ लेते है। जिसके बाद पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई, जीवन भर की कमाई हुई पूंजी को वापस पाने की आस लेकर पीड़ित ने पुलिस कप्तान से शिकायत की है।
एसएसपी सन्तोष कुमार ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर रकम वापस दिलाई जाएगी।