बुलंदशहर। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर पार्क में तथागत बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर : औरंगाबाद के ग्राम कसेर में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर पार्क में तथागत बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण कर भंडारा प्रसाद वितरण एवं महा पुरुषों की सुन्दर झांकीया निकालने का कार्यक्रम डाॅ. अम्बेडकर युवा समिति औरंगाबाद कसेर द्वारा किया गया।

युवा समिति द्वारा राष्ट्रीय बहुजन विकास संध की टीम को भी आमंत्रित किया गया राष्ट्रीय बहुजन विकास संघ के संस्थापक ई.अरुण गौतम ने कार्यक्रम आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में फैले पाखंड रूपी अंधकार को खत्म करने के लिए बुद्ध रूपी प्रकाश की स्थापना कर समाज को जगाने का जो प्रयास किया है वह बहुत ही प्रसनीय है।

बुद्ध ने जाति धर्म से ऊपर उठ कर मानवता को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया बुद्ध ने हमें पाखण्ड को छोड़ विज्ञानवादी बनने का रास्ता दिखाया इस अवसर पर राष्ट्रीय बहुजन विकास संध के संस्थापक ई. अरुण गौतम, वीरू गौतम, एडवोकेट नीरज कुमार, सतीश ठेकेदार, मनोज वाल्मिकी, विनय जाटव, लोकेश गौतम, रुपेश सिद्दार्थ, प्रवीण कुमार, मनवीर गौतम, विनीत ऊर्फ बबलू गौतम, विमल गौतम, संघ प्रिय गौतम, अरुण ऊर्फ लालू गौतम, देवेश पांडे, गजेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, यतेन्द्र ऊर्फ भूरा टाइगर, पुष्पेन्द्र गौतम, विशाल रॉय, उमेश कुमार, शिव कुमार, आदि अनेकों लोग शामिल रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال