रिपो० रिशू कुमार
कोतवाली में तैनात तीन कांस्टेबलों का हुआ स्थानांतरण अलग-अलग थानों में विदाई समारोह में नवनियुक्ति के लिए दी फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं।
शिकारपुर : कोतवाली में तैनात तीन कांस्टेबलों का हुआ स्थानांतरण अलग-अलग थानों में शिकारपुर कोतवाली पुलिस के समस्त स्टाफ ने फूल माला पहना कर विदाई दी। कुछ पुलिस कर्मियों ने तो शाल पहनाई तो कुछ पुलिस कर्मियों ने गिफ्ट दिए तो कुछ पुलिस कर्मियों ने फूलों के गुलदस्ते दिए विदाई समारोह में व्यापारियों ने उनका सम्मान भी किया।
मंगलवार की देर शाम को कोतवाली परिसर में तीन कांस्टेबलों के विदाई समारोह क्षेत्र एवं नगर से आए बुद्धजीवियों समाजसेवियों प्रधानों तथा व्यापारियों ने उन्हें सम्मानित कर विदा किया। वक्ताओं ने उनके कार्यकाल का बखान करते हुए कहा कि तीनों कांस्टेबलों ने बहुत मेहनत की है और हर समय ड्यूटी के लिए तैयार रहते थे।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई अखिलेश कुमार, एस आई सुखपाल सिंह, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई संतोष कुमार रावत, सुधीर कुमार, सुनील मावी, सुनील कुमार, अमरीश राणा, सरजीत कुमार, निशान्त चिकारा, अनुज कुमार, मौहम्मद आजाद, सोहनपाल शर्मा, गुलाब कुमार, कुलदीप चौधरी, विकास पंचाल, अशोक कुमार, राजकुमार, कपिल चौधरी, रोहित सिवाच, शील कुमार, कौशलेंद्र कुमार, राहुल वशिष्ट, सुकेश त्यागी व कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।