ब्यूरो ललित चौधरी
खुर्जा क्षेत्र के गांव सेंडा फरीदपुर में बिजली की चपेट में आने से भैंसे की मौत पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। साथ ही रोड जाम कर कार्रवाई की मांग की।
बुधवार की सुबह शुभम पुत्र दिनेश निवासी सेंडा फरीदपुर अपनी भैंसा बुग्गी लेकर खेतों की ओर गया था। भैंसा बुग्गी खड़ी कर वह ज्वार काटने लगा। इसी दौरान हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। करंट की चपेट में आकर भैसे की मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने शिकारपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने।
एसडीओ नगर मनोज कुमार ने मौके पर पहुंचकर किसानों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इस मौके पर भाकियू भानू युवा के जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर, अविलाश ठाकुर, आनंद, श्याम सिंह, गोल्डी पंडित, शिवकांत, बंटी, अशोक, नीरज, प्रेमवीर, शिवम, मुकेश आदि मौजूद रहे।
करंट कर चपेट में आकर भैंसे की मौत हो गई थी। किसानों ने मुआवजे की मांग की। मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की गई है। पीड़ित को जल्दी मुआवजा मिलेगा।
-मनोज कुमार, एसडीओ नगर, खुर्जा