डेस्क समाचार दर्पण लाइव
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के त्रयोदशी संस्कार पर वीवीआइपी आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एक तरफ मंडल के जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाया गया है तो दूसरी तरफ यातायात डायवर्ट किया गया है। इसके तहत क्वार्सी चौराहे से कोई भी भारी वाहन अतरौली की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इधर, करीब तीन हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इसमें जिले के ढाई हजार पुलिसकर्मी रहेेंगे। वहीं पांच सौ पुलिसकर्मी गैर जनपद से बुलाए गए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी ट्रैफिक व एसपी क्राइम को व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी है।
भारी वाहनों के रूट में बदलाव किया गया
एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने बताया कि अतरौली/नरौरा रामघाट रोड की तरफ जाने वाले भारी वाहनों की रूट व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके तहत एटा/कानपुर रोड से एटा चुंगी चौराहे की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन बोनेर तिराहे से डायवर्ट होकर गंतव्य को जाएंगे। इसी तरह कासगंज/छर्रा से अतरौली की तरफ से आने वाले वाहन गंगीरी तिराहे से पनेठी रोड को डायवर्ट होंगे। दिल्ली/गभाना की तरफ से आने वाले वाहन खेरेश्वर बाईपास से डायवर्ट होकर निकलेंगे। आगरा/मथुरा रोड की तरफ से आने वाले वाहन बाईपास से डायवर्ट होंगे। वहीं पलवल/दिल्ली/नोएडा से शहर की तरफ आने वाले वाहनों को खेरेश्वर चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा। दूसरी तरफ बुलंदशहर/नरौरा से अतरौली की तरफ आने वाले भारी वाहनों की रूट व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। इसके तहत बुलंदशहर/नरौरा से अतरौली की तरफ जाने वाले वाहन डिबाई रोड/एफएम टावर से डायवर्ट होते हुए सारसौल चौराहे से बाईपास होकर निकलेंगे। बुलंदशहर/नरौरा की तरफ से अतरौली की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आएगा।
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
अलीगढ़, पालीमुकीमपुर, छर्रा, गोधा रोड से आने वाले आगंतुक अपने वाहन अवंती बाई चौराहे से करीब पांच सौ मीटर दूर रामघाट-अलीगढ़ रोड पर सांवरिया हास्पिटल के सामने पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे। इसके अलावा रायपुर रेलवे स्टेशन से रामघाट रोड पर आने वाले व नरौरा की तरफ से आने वाले वाहन पैंठ चौराहे के पास नवीन अनाज मंडी पर वाहन पार्क कर सकेंगे।