रिपो० निखिल शर्मा
अलीगढ़ : हरदुआगंज कस्बा के बैरामगढ़ी में एक मोबाईल रिपेयरिंग की दुकान में नकब लगाकर हजारों का माल पर कर दिया, वहीं समाधान दिवस पर आए एसएसपी के आदेश पर नियुक्त किए गए नवागत एसओ को क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने चुनौती दी है।
दरसल क्षेत्र में बीते कई माह में चोर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
बीते शनिवार को थाना हरदुआगंज पहुंचे डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनसमस्याओं को सुना था जिसके बाद बेहतर पुलिसिंग के लिए हरदुआगंज से एसओ रामवकील को हटाते हुए राजेश कुमार को पदभार दिया गया था।
लेकिन सक्रियों बेफिक्र चोरों ने दुबारा से चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
बीती रात चोरों ने हरदुआगंज के बैरामगढ़ी स्थित धर्मेंद्र सिंह की मोबाईल रिपेयरिंग की दुकान में कुमिल लगाकर हज़ारो का माल पर कर दिया वही सपेराभानपुर के एक युवक के युवक के यहां से भैंस खुल जाने का मामला सामने आया है।
ऐसे में नवागत एसओ के सामने पुरानी चोरियों से लेकर नई चोरियां चुनौती साबित हो रही हैं।
एसओ राजेश कुमार का कहना है अपराधियों कि खैर नहीं बेहतर पुलिसिंग के जरिये हर अपराधी पर नजर है।