अलीगढ़ | शिक्षक को मौत के घाट उतारकर फंदे पर झूल गया था नौकर, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

 

शिक्षक हत्याकांड में पुलिस ने रेखा उर्फ राधिका को किया गिरफ्तार

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ के हरदुआगंज में आठ अगस्त को हुई शिक्षक की हत्या बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम करने वाले नौकर सोनू ने की थी, हत्या की वजह मकान पर लाई गई युवती से पहले मिलने की चाहत बनी। वारदात के अगले दिन सोनू ने भी खुदकशी कर ली थी पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित युवती को गिरफ्तार कर हत्या का राजफाश किया।

 हरदुआगंज के कासिमपुर रोड पर मकान बनवा रहे गांव छोटी जवां निवासी शिक्षक राजवीर शर्मा की आठ अगस्त को गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी, हत्या के बाद पुलिस की दो टीमें हत्यारोपितों की तलाश में जुटी थी, एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि हत्या वाली रात मृतक शिक्षक ने अय्याशी के लिए अलीगढ़ के सारसौल निवासी युवती रेखा को बुलाया था, युवती को बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम करने वाला सोनू बाइक से रात करीब नौ बजे लेकर आया था, यहां राजवीर शर्मा, सोनू व रेखा ने मिलकर पहले शराब पी, फिर ढाबे से मंगाकर साथ में खाना खाया, इसी बीच नशे की हालत में राजवीर शर्मा व सोनू के बीच युवती से पहले मिलने को लेकर बहस शुरू हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई, युवती से पहले मिलने की चाहत में सोनू ने राजवीर शर्मा के गले में पीछे से रस्सी डाली और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी, और युवती को साथ लेकर चला गया था, पुलिस ने क्वार्सी चौराहे से रेखा उर्फ राधिका निवासी गली नंबर नौ मोहल्ला सारसौल थाना बन्नादेवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

सोनू ने कर ली थी खुदकशी

शिक्षक की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस ने शिक्षक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने पर आखिरी कॉल सोनू की ही मिली थी, उसके बाद पुलिस उसके गांव नगला दारापुर पहुंची, पुलिस को देखकर फरार हुए सोनू ने शाम को घर के पास ही पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकशी कर ली थी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال