उसने दारोगा को बताया उसी के गाँव का एक युवक उसका प्रेमी है। हरदुआगंज थाने में सिपाही के पद पर उसकी तैनाती है।समुदाय विशेष के सिपाही से एक साल पहले उसकी मुलाकात हुई थी
डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : सहेली के साथ रविवार की शाम हरदुआगंज थाने पहुंची दिल्ली पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल ने थाने के सिपाही पर शादी का वादा करके शारिरिक शोषण करने का आरोप लगाया है, दारोगा के सामने फफक फफक कर रोई युवती ने कहा प्लीज किसी तरह से मेरी उससे शादी करवा दीजिये। दारोगा ने युवती से कप्तान को फरियाद सुनाने की बोलकर टरका दिया, पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुजफ्फरनगर की एक युवती दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल है। अपनी एक सहेली के साथ रविवार शाम को वह हरदुआगंज थाने पहुंची। उसने दारोगा को बताया उसी के गाँव का एक युवक उसका प्रेमी है। हरदुआगंज थाने में सिपाही के पद पर उसकी तैनाती है।समुदाय विशेष के सिपाही से एक साल पहले उसकी मुलाकात हुई थी। बातचीत का सिलसिला शुरू होने पर सिपाही ने उससे शादी का वादा करके शारिरिक संबंध बना लिए। इस दौरान वह कई बार अलीगढ़ भी आकर मिली है। अब सिपाही शादी से इंकार कर रहा है। दारोगा ने युवती को पुलिस कप्तान से शिकायत करने की कहकर वापस भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी एसओ एनडी तिवारी ने ऐसी किसी बात की जानकारी होने से इंकार किया है।