अलीगढ़ | एसएसपी ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण, पदक विजेताओं को किया सम्मानित

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ :स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात,पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। एसएसपी द्वारा सभी उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।

जरूरतमंदों की सहायता करना हमारा कर्तव्‍य

एसएसपी ने कहा की सभी नागरिकों, आम जनों की स्वतंत्रता के अधिकारों की रक्षा करना एवं पीड़ित, असहाय, जरूरतमंदों की सहायता करना ही अपने कर्तव्य के प्रति सच्ची निष्ठा है।

 

29 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पुरस्‍कृत किए गए

विदित है कि जनपद के कुल 29 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को विशिष्ट उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं हेतु पदक के लिए चयनित किया गया है सभी पदक विजेताओं को एसएसपी द्वारा शुभकामनाएं दी गई है।

 

पुलिसकर्मियों को मेडल से सम्‍मानित किया गया

एसएसपी द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट सेवा पदक, सराहनीय सेवा एवं ऑपरेशन कार्य हेतु विशिष्ट सेवा मेडल से चयनित पुलिसकर्मियों को मेडल लगाकर सम्मानित किया गया।

 

स्‍वतंत्रता के असली अर्थ को साकार करने को किया प्रेरित

एसएसपी द्वारा पुलिस फोर्स को सभी गरीब असहाय पीड़ितों वृद्ध महिलाओं एवं बच्चों की सहायता कर उनको सुरक्षा का एहसास दिला कर स्वतंत्रता के असली अर्थ को साकार करने के लिए प्रेरित किया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال