अलीगढ़ | हरदुआगंज से हटाए गए एसओ रामवकील, राजेश कुमार को मिला चार्ज

 

रिपो० सुबेश शर्मा

अलीगढ़ : एसएसपी अलीगढ़ द्वारा  अपराध नियंत्रण व जनसुनवाई को प्रभावी व बेहतर बनाने के लिए उपनिरीक्षक से हटाकर निरीक्षक के कंधों पर जिम्मेदारी सौपी । हरदुआगंज थाने के एसओ रामवकील सिंह को हटाकर  निरीक्षक राजेश कुमार अ0प्र0नि0 अपराध थाना इगलास को प्रभारी निरीक्षक हरदुआगंज तथा श्री रामवकील सिंह को थानाध्यक्ष हरदुआगंज को थानाध्यक्ष पालीमुकीमपुर के पद पर नियुक्त किया है।

हरदुआगंज : सात माह पूर्व एसओ रामवकील सिंह द्वारा हरदुआगंज थाने का चार्ज संभालने के बाद  क्षेत्र में चोरी व लूट की वारदात के अलावा मर्डर व अज्ञात शव मिलना चर्चा में रहा, वहीं उससे  भी ज्यादा चर्चा पुलिस की पर्दाफाश में नाकामी रही, बीते एक दशक में ये पहला मौका था जब वारदात दर वारदात व खुलासे में नाकामी पर सवाल रहे, तमाम आरोप व शिकायतों के बाद भी एसओ जस के तस बने रहे, इसकी सबसे बडी वजह  क्षेत्रीय विधायक ठाकुर दलवीर सिंह का अस्वस्थ रहना रही, क्योंकि  अपराध पर सख्त रवैया रखना  क्षेत्रीय विधायक की शैली रही है।  

शुक्रवार को भटौला गांव में 19 लाख की चोरी की खबर के साथ बीते चार माह में चोरी की प्रमुख वारदातों की सूची विधायक तक पहुंची तो उनका सख्त होना लाजिमी था, सो शनिवार को उन्होंने पुलिस कप्तान से क्राइम कंट्रोल न होने की शिकायत कर एसओ की नाकामी गिनाते हुए उन्हें हटाने की शिफारिश करने पर एसओ का तबादला हुआ, नवागत प्रभारी निरीक्षक ने क्राइम कंट्रोल की उम्मीद है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال