डेस्क समाचार दर्पण लाइव
25 अगस्त को सपेरा-भानपुर में जयपाल सिंह के घर में नकब लगाकर दो लाख के गहने, नगदी व मोबाइल चोरी
14 अगस्त को गोधा थाना क्षेत्र के भूड़ का नगला निवासी सुनील को थाने के निकट बेहोश कर नगदी व बाइक लूट
07 अगस्त को अलहदादपुर गेट पर जलाली निवासी कपिल अग्रवाल व उनकी मां सीमा अग्रवाल से नगदी व मोबाइल लूट
30 जुलाई को रॉयल होम्स कालौनी में अधिवक्ता व आपीएफ जवान के घरों से 14 लाख के जेवर नगदी व कार चोरी
27 जुलाई को गांव ढसन्ना में शैलेंद्र सिंह के ट्यूबेल चोरी हुई
24 जुलाई को अलहदादपुर गेट पर शिवकुमार से सात हजार नगदी लूट
22 जुलाई को थाने कि निकट बाइक पर सवार अतरौली के साजिद खां की पत्नी से पर्स लूटकर भागे बाइकर्स
18 जुलाई को अलहदादपुर पार्क से जलाली के युवकों से कैमरा व नगदी लूट
17 जुलाई गांव बरौठा की कौसल्या देवी के घेर से बकरी लूट
16 जुलाई को हरदुआगंज के पूर्व चेयरमैन सुभाष यादव की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर खड़े ट्रैक्टर से बैट्री व सामान चोरी
14 जुलाई को गांव ढसन्ना में पशु चरा रही जयमंती देवी से कुंडल लूट
13 जुलाई बरौठा के शंकरलाल की मिष्ठान की दुकान से नगदी चोरी
02 जुलाई को हरदुआगंज बाजार से आरएसएस नेता ख्यालीराम की जेब से 23 हजार नगदी चोरी
11 जून को गांव बरौठा में विक्रम की बाइक रिपोयरिंग की दुकान में नकव लगाकर 85 हजार का सामान चोरी
23 मई को नगला गिरधारी के मुख्त्यार सिंह के घर से छह लाख के नगदी जेवर चोरी
24 मई को नगला गिरधारी के महावीर सिंह के घर से छह लाख के नगदी जेवर चोरी।