रिपो० सुबेश शर्मा
हरदुआगंज कस्बा थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी के वारदातों को बदमाश अंजाम दे रहे हैं। बेखौफ चोर बीती रात गांव भटौला में दो भाइयों के घर से 19 लाख के नगदी जेवर चोरी कर ले गए। सुबह जागने पर परिवार को घटना की जानकारी हुई। मामले में एक नामजद व अन्य अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर दी गई है।
बदमाशों ने ऐसे की चोरी
जलाली चौकी अंर्तगत गांव भटौला निवासी राजकुमार व सचिन कुमार किसान हैं। राजकुमार ने बताया कि गुरुवार की रात को वह परिवार सहित घर की छत पर सोया हुआ था। रात में चोर दीवार कूदकर घर में घुस आए और कमरे में रखी लोहे की अलमारी व बक्से का दरवाजा तोड़कर करीब साढ़े चार लाख कीमत के जेवर व पांच हजार रूपये नगदी चोरी करके ले गए। राजकुमार के घर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर तयैरे भाई सचिन कुमार पुत्र सुगड़पाल सिंह के घर में जा घुसे। वहां भी अलमारी को हो ही टारगेट ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 14 लाख रूपये के सोने-चांदी के आभूषण व 23500 रूपये नगदी चोरी करके ले गए। सुबह परिवार के लोग जागे तो घर दरवाजे खुले देख कमरे पहुंचे तो कमरा अस्त व्यस्त पड़ा था। घटना की सूचना पाकर एसओ रामवकील सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए, वहीं वारदात के बाद लोगों में गुस्सा व्याप्त रहा।