डेस्क समाचार दर्पण लाइव।
अलीगढ़ : क्वार्सी क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। जहां बाप ही अपनी 11 साल की बेटी संग तीन माह से डरा-धमकाकर दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता की मां की पांच माह पहले ही मौत हो चुकी है। आरोपित फरार है, पुलिस तलाश में जुटी है। चाचा ने पीड़िता के पिता को उल्टा-सीधा कहा तो उसने गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी और धमकी देते हुए भाग गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में आरोपित योगेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, फरार होेने पर तलाशा जा रहा है। पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है।
चाचा चाची के साथ की मारपीट
क्वार्सी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी योगेश कुमार नशा करता है। पांच माह पहले ही उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। घर में तीन बेटियां व एक बेटा रहता है। करीब तीन माह पूर्व नशे में ही उसने 11 वर्षीय बड़ी बेटी को डरा-धमकाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला। बेटी को धमकाया कि किसी को कुछ बताया तो वह उसके अलावा उसकी बहनों व भाई को भी मार डालेगा। पिता तीन माह से लगातार दुष्कर्म कर रहा था। पिछले दिनों दिल्ली में रहने वाले उसके चाचा-चाची गांव में आए थे। बड़ी बेटी को गुमसुम देख कई बार दंपती ने उससे इसका कारण जानने का प्रयास किया, लेकिन वह डर के नाते कुछ भी नहीं बता सकी। किसी तरह से उसे प्यार मेें पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बयां कर दी। इस पर चाचा ने पीड़िता के पिता को उल्टा-सीधा कहा तो उसने गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी और धमकी देते हुए भाग गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में आरोपित योगेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, फरार होेने पर तलाशा जा रहा है। पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है